प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने कलेक्टर ने ली बैठक

कांकेर 16 सितंबर 2024।कलेक्टर नीलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज बैठक लेकर विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृत अपूर्ण कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति के संबंध में समीक्षा की।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 में राज्य आबंटित लगभग 34134 आवास स्वीकृति का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह भी बताया गया कि आवास निर्माण के पूर्व सामग्री की उपलब्धता एवं राजमिस्त्री प्रशिक्षण समय में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है । कलेक्टर ने हितग्राहियों को स्वयं से आवास निर्माण हेतु प्रेरित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जिता निर्माण से स्वीकृत अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वीरेन्द्र जयसवाल, कार्यपालन अभियंता तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी, उपअभियंता (ग्रामीण सेवा यांत्रिकी) एवं जिला पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की आवास टीम उपस्थित रही।