ग्राम बारवी में जनसमस्या निवारण शिविर 18 को

उत्तर बस्तर कांकेर, 17 सितंबर 2024। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले के आम नागरिकों की आवश्यकताओं, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का सतत् आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 18 सितंबर को भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारवी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिविर ग्राम पंचायत बारवी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें ग्राम डोंगरगांव, हैटारकसा, हाटकर्रा, तुएगुहान, बांसकुंड, धनेली, तरान्दुल, भेजा, कुड़ाल, मुंगवाल और भानबेड़ा के ग्रामीण शामिल होंगे। कलेक्टर ने उक्त शिविर में ब्लॉक स्तरीय एवं क्लस्टर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।