रामलला दर्शन योजना, चयन हेतु बैठक 18 को

गरियाबंद 16 सितम्बर 2024। राज्य शासन द्वारा संचालित श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना 2024 के तहत 24 सितम्बर को जिले के 94 दर्शनार्थियों को भेजा जाना है। इस संबंध में दर्शनार्थियों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन 18 सितम्बर को 11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में रखा गया है। बैठक में समिति के सदस्यों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।