स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 को

गरियाबंद 16 सितंबर 2024। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर को गरियाबंद में किया जायेगा। इसके तहत विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुबह 7 बजे बालक शाला गरियाबंद में स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण के ई-रिक्शा को जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा बालक शाला में स्वच्छता श्रमदान किया जायेगा। साथ ही स्वच्छता का शपथ भी लिया जायेगा। साथ ही पौधारोपण भी किया जायेगा। तत्पश्चात सुबह 9 बजे बालक शाला से मजरकट्टा तथा नगर होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक स्वच्छता बाईक रैली का आयोजन किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को जिला स्तरीय कार्यक्रम तथा स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।