एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी कृषि विज्ञान कन्द्रों में वृक्षारोपण

रायपुर, 30 अगस्त, 2024। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निदेशालय विस्तार सेवाएं के अंतर्गत कार्यरत छत्तीसगढ़ के समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों के परिसर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि यह अभियान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा देश के समस्त भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अन्तर्गत आने वाले संस्थानों में आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया था। इस वृहद वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण में सन्तुलन, ग्लोबल वार्मिंग को कम करना, स्वच्छ वायु, मृदा व जल की गुणवत्ता में सुधार व जैव विविधता में वृद्धि के साथ अगली पीढ़ी के लिये सुरक्षित वातावरण तैयार करना है। इस कार्यक्रम के तहत सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा बड़ी संख्या में पौध रोपण किया गया, जिसमें जामुन, बिही, नीम, आम, नारियल, काजू, पपीता, मुनगा, कटहल, गलमोहर आदि के पौधे रोपित किये गये। इस अवसर सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, वैज्ञानिकगण, कर्मचारीगण तथा परिसर में कार्यरत श्रमिकगण उपस्थित थे।