कृषि विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे

ओपन काउंसलिंग हेतु 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

रायपुर, 30 अगस्त, 2024। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 39 शासकीय एवं निजी कृषि महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में ‘‘नवीन शिक्षा नीति 2020’’ के तहत रिक्त सीटों हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया ओपन कर दी गई है। इसके तहत 12वीं उत्तीर्ण निम्न योग्यताधारी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं – ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विज्ञान समूह (भौतिक, रसायन एवं गणित या भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान) अथवा कृषि समूह (कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, पशुपालन एवं कुक्कुट पालन) के साथ 12वीं उत्तीर्ण की हो वे इस आनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने हेतु योग्य होंगे। पूरक परीक्षा 2024 से 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने हेतु योग्य नहीं होंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत एवं अरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत अंक होना आवश्यक होगा। काउंसलिंग में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं अन्य प्रदेशों के मूल निवासी आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ के मूलन निवासी उपलब्ध न होने पर रिक्त सीटें अन्य प्रदेशों के योग्य अभ्यर्थियों (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक) से भरी जाएगी।
अभ्यर्थियां का काउंसलिंग में भाग लेने हेतु 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 रात्रि 11ः30 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन एवं दस्तावेज अपलोड करना होगा। 4 सितम्बर, 2024 रात्रि 11ः30 बजे तक असफल फीस ट्रांजेक्शन वाले अभ्यर्थियों को पुनः फीस जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन हेतु कृषि महाविद्यालय, रायपुर में 5 से 7 सितम्बर, 2024 तक प्रातः 09 से सायं 5ः30 बजे तक उपस्थित होना होगा। 09 सितम्बर, 2024 को प्रावीण्य सूची अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थियां को सीट आबंटन, आवश्यक होने पर सीट कन्वर्जन एवं फीस जमा करने हेतु कृषि महाविद्यालय, रायपुर में पंजीकृत पी.ए.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 16 सितम्बर, 2024 का उपस्थित होना होगा एवं पंजीकृत 12वीं उत्तीर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी वाले अभ्यर्थियों को 11 सितम्बर, 2024 को उपस्थित होना होगा। पंजीकृत 12वीं उत्तीर्ण अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों की सूची 12 सितम्बर, 2024 को उपलब्ध होगी। ऑनलाइन आवेदन एवं काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in, का अवलोकन कर सकते हैं।