कमिश्नर डोमन सिंह ने शासकीय संस्थानों का किया निरीक्षण
पुनर्वास केंद्र से लेकर साइंस पार्क तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सुकमा, 29 जनवरी 2026/बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह बुधवार को सुकमा जिले के एकदिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर अमित कुमार के साथ जिले के विभिन्न शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं पुनर्वास संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ-साथ शासन की योजनाओं के जमीनी प्रभाव का आकलन करने हेतु हितग्राहियों, विद्यार्थियों एवं युवाओं से प्रत्यक्ष संवाद भी किया।
पुनर्वास केंद्र में युवाओं से संवाद
दौरे की शुरुआत पुनर्वास केंद्र से हुई, जहाँ सिंह ने पुनर्वासित युवाओं की दिनचर्या एवं प्रशिक्षण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने युवाओं को दिए जा रहे रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण की समीक्षा की। युवाओं ने बताया कि शासन द्वारा उन्हें निःशुल्क 5जी मोबाइल उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे डिजिटल रूप से सशक्त होकर शिक्षा एवं बाहरी दुनिया से जुड़े रह पा रहे हैं। युवाओं ने शासन की नीतियों से जीवन में आए सकारात्मक बदलाव पर संतोष व्यक्त किया और स्वयं को मुख्यधारा से जुड़ा हुआ महसूस करने की बात कही।
शिक्षा एवं नवाचार पर विशेष फोकस
इसके पश्चात कमिश्नर ने सुकमा स्थित साइंस पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के लिए संचालित वैज्ञानिक गतिविधियों की सराहना करते हुए केंद्र को और अधिक आधुनिक एवं उपयोगी बनाने के निर्देश दिए।
आकार आवासीय विद्यालय में निरीक्षण के दौरान सिंह ने कक्षाओं का अवलोकन किया, विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था एवं सुविधाओं का जायजा लिया तथा बच्चों से नाम लिखवाकर एवं गणित के सरल प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक स्तर की जाँच की। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध उच्च स्तरीय सुविधाओं एवं शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा की।
इस अवसर पर कमिश्नर डोमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अंतिम व्यक्ति तक शासकीय सुविधाओं को पहुँचाने की है। सुकमा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास के क्षेत्र में हो रहा कार्य सराहनीय है।
स्वास्थ्य एवं पर्यटन स्थलों का निरीक्षण
कमिश्नर ने आयुष स्पेशलिटी क्लिनिक का भी निरीक्षण किया, जहाँ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं स्वच्छता व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण तुंगल डैम पहुँचकर उन्होंने पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया तथा बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर, डीएफओ अक्षय भोंसले और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
