संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने मेला स्थल का किया निरीक्षण
सुरक्षा, स्वच्छता, भीड़ नियंत्रण और निर्माण कार्यों की तैयारियों की व्यापक समीक्षा
गरियाबंद, 29 जनवरी 2026/ संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर बी.एस. उईके, पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर तथा जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर के साथ राजिम कुंभ कल्प के आयोजन को लेकर नवीन मेला मैदान एवं नदी मेला स्थल का विस्तृत पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। मंत्री अग्रवाल ने सबसे पहले गंगा आरती स्थल पहुंचकर सुरक्षा मानकों, दर्शक दीर्घा, प्रकाश व्यवस्था तथा आपातकालीन निकास मार्गों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आरती स्थल पर भीड़ नियंत्रण, बैरिकेट्स, जल-स्तर मॉनिटरिंग और फायर सेफ्टी मानकों का पालन सर्वाेच्च प्राथमिकता पर करें। इसके बाद द्वादश ज्योतिर्लिंग की थीम पर विकसित किए जा रहे नवीन मेला मैदान में मंत्री ने बनाए जा रहे झांकियों का अवलोकन किया और निर्माण कार्यों में गति लाने के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के इस आयोजन में आस्था के अनुरूप भव्यता और सौंदर्य का समुचित ध्यान रखा जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान निर्धारित स्थल, मंच व्यवस्था, बैठने की क्षमता, पंडालों की मजबूती, स्वच्छता व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा कि विवाह स्थल पर स्वच्छता, गोपनीयता और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। नदी में पैदल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे पथ मार्ग, दुकान व्यवस्था, स्नान कुंड, संत समागम स्थल और शाही कुंड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। मंत्री अग्रवाल ने संत कुटी (अस्थायी आश्रय स्थल) और यज्ञ कुंड परिसर में सुरक्षा के लिहाज से फायर ब्रिगेड की स्थायी तैनाती करने तथा संभावित आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को शाही कुंड क्षेत्र में मजबूत बैरिकेडिंग, संतों के आश्रय स्थलों पर पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्माण एवं मार्गों की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही किचन स्थल की स्वच्छता, खाद्य सुरक्षा मानकों, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं, अस्थायी सड़कों तथा मुख्य प्रवेश द्वारों की तैयारी का भी विस्तार से निरीक्षण किया गया। लोमश ऋषि आश्रम परिसर के अवलोकन के दौरान मंत्री ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां भी सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के मद्देनजर मंत्री ने पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, पर्याप्त प्रकाश प्रबंधन, वाहन प्रवेश-निकास की स्वतंत्र व्यवस्था तथा यातायात मार्गों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। मंत्री अग्रवाल ने नवीन मेला मैदान में मुख्य मंच, बैठक व्यवस्था, मीडिया सेंटर, विभागीय स्टॉलों, अस्थायी अस्पताल और नियंत्रण कक्ष की तैयारियों का जायजा लिया। अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण हों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा, आराम और सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रखा जाए।
