समाज कल्याण विभाग ने बिजली गांव में लगाया शिविर
दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को मिला लाभ
नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति हेतु जागरूक भी किया गया
गरियाबंद 29 जनवरी 2026/ राज्यपाल के गोद ग्राम बिजली में समाज कल्याण विभाग द्वारा आज शिविर लगाकर विभाग की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया। जिसके तहत ग्राम पंचायत में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकांे के लिए पेंशन तथा सहायक उपकरण हेतु चिंन्हाकन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत कर लोगों को नशे से दूर रहने प्रेरित कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद पंचायत के सभापति, गांव के सरपंच उपस्थित रहे। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डीपी ठाकुर ने इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल रमेन डेका ने आपके गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया हैं जिसके तहत गांव के सभी लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग में संचालित सभी योजनाओं का लाभ बिजली गांव के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके इसका प्रयास करने के लिए यह शिविर लगाया गया है। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जरूरत अनुसार उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा कौन-कौन से पात्र हितग्राही पेंशन से छूट गए हैं गांव के ऐसे सभी लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। नशा मुक्ति के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि किसी को शराब की आदत हो गई है तो जिला मुख्यालय गरियाबंद में नशा मुक्ति केंद्र भी खोला गया है। जहां शराब की आदत छुड़वाने का कार्य किया जाता है। शिविर स्थल पर नशा मुक्ति केंद्र गरियाबंद द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को शराब से होने वाले नुकसान बताए गए तथा इससे दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान सरपंच श्रीमती पदमा मोती निषाद, मोतीराम निषाद, नंदूराम यादव सभापति संचार संकर्म ज प फिंगेश्वर, तोषण पटेल उपसरपंच, कीर्ति गजेन्द्र निषाद, चमेली डोमन साहू पंच, गोवर्धन निषाद सचिव, अनिल साहू रोजगार सहायक सहित अनेक नागरिक उपस्थि रहे।
शिविर में पात्र हितग्राहियों को सहायक उपकरण भी प्रदान किया गया और जो पात्र हितग्राही थे उन्हें फॉर्म भरकर पेंशन के लिए भी योजना से जोड़ा गया। उसके बाद समाज कल्याण के द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र के बारे में जानकारी के लिए उदय गंगोई सचिव शांति मैत्री ग्रामीण विकाश संस्थान के गवारा नशा मुक्ति केंद्र में होने वाले उपचार के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमें रहे उपचार मेडिटेशन मोटिवेशन मेडिसिन साथ ही साथ माहौल के माध्यम से व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है जिससे व्यक्ति जो है एक माह भर्ती होकर इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद पूर्ण रूप से नशा मुक्त हो जाता है इसके बारे में जानकारी दिया गया। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक मनोज कुमार साहू ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में अब तक के 1 अप्रैल 2026 से 229 लोग पूर्ण रूप से नशा मुक्त हो चुके हैं आज उनका परिवार कुशल मंगल जीवन व्यतीत कर रहा है और हमारी नशा मुक्ति केंद्र में लगातार इब्राहियों का आना लगा हुआ है। जिन्हें पूर्ण रूप से ठीक करके उन्हें उसके स्थान पर भेज दिया जाता है साथ ही साथ उनको बीच-बीच में फॉलो अप भी किया जाता है। उनकी स्थितियां क्या है नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दिया गया नशा जो है आज छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक प्राप्त कर चुकी हैं। इस दौरान ग्रामीणजन काफी संख्या में उपस्थित थे।
