मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण
बालोद, 20 जनवरी 2026/ जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएस राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत बालोद क्षेत्रान्तार्गत ग्राम पंचायत सिवनी, खैरतराई एवं भोईनापार में निर्माणाधीन, अप्रारंभ आवासों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थीओं के अप्रारंभ आवासों को अतिशीघ्र प्रारंभ करने एवं निर्माणाधीन आवासों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री राजपूत ने हितग्राहियों को पूर्ण आवासो में रैनवाटर हारर्वेटिंग सिस्टम एवं सोखता गढ्ढा का निर्माण करने एवं पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने लाभार्थीयों से चर्चा करते हुऐ आवास निर्माण में ग्राम पंचायत भोईनापार के भूमि संबंधित विवाद को निराकरण करने हेतु संबंधित पटवारी एवं सरपंच को संबंधित समस्याओ को संज्ञान में लेते हुऐ तत्काल सामाधान के लिए संबंधित अमलो को निर्देश दिए। इस दौरान विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, आवास नोडल अधिकारी सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थिति थे।
