एकीकृत किसान पोर्टल में 31 जनवरी तक सभी प्रकार के संशोधन कार्य किए जाएंगे
राजनांदगांव 07 जनवरी 2026। राजस्व विभाग के अधिकारियों व पटवारियों द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन उपरांत विवरण संशोधन का प्रावधान समस्त समितियों में समिति लॉगिन किया गया है। इसके अलावा खसरा व रकबा सुधार, कैरी फारवर्ड, फसल विवरण की प्रविष्टि, नवीन पंजीयन, रकबा संशोधन अन्य कार्रवाई हेतु कृषकों से अपील की जा रही है। एकीकृत किसान पोर्टल में 15 जनवरी 2026 तक कैरी फारवर्ड, वन अधिकार पट्टाधारी कृषकों का नवीन पंजीयन, त्रुटि पूर्ण आधार के प्रकरण में पूर्ण पंजीयन निरस्त कर नवीन पंजीयन, राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर कलेक्टर की अनुशंसा पर नवीन पंजीयन तथा 31 जनवरी 2026 तक सभी प्रकार के संशोधन कार्य हेतु सभी समितियों में समिति लॉगिन में प्रावधान किया जा रहा है।
