राशनकार्डों में पंजीकृत सदस्यों का ई-केवायसी कराया जा रहा पूर्ण
जिले में राशन कार्ड की संख्या 2 लाख 61 हजार 298
– 90 प्रतिशत ई-केवायसी सत्यापित
राजनांदगांव 07 जनवरी 2026। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों में पंजीकृत सदस्यों के ई-केवायसी पूर्ण कराया जा रहा है। जिले में राशन कार्ड की संख्या 2 लाख 61 हजार 298 है, जिनमें कुल सदस्यों की संख्या 9 लाख 59 हजार 251 है। सत्यापित ई-केवायसी की संख्या 8 लाख 59 हजार 72 है, जो 90 प्रतिशत है। स्वीकृति हेतु लंबित ई-केवायसी की संख्या 1548 एवं 5 वर्ष से कम आयु के लिए ई-केवायसी लंबित संख्या 30 हजार 62 है। वास्तविक लंबित ई-केवायसी 70 हजार 117 है। जिले में जनवरी 2026 के पूर्व 5 वर्ष या कम आयु में शामिल सदस्यों में से 9758 सदस्य वर्तमान में 5 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है।
खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक मॉड्यूल तथा ई-पॉस मशीन में ई-केवायसी हेतु लंबित सदस्यों की सूची प्रदर्शित है। खाद्य निरीक्षकों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानों को ई-केवायसी हेतु लंबित सदस्यों की उचित मूल्य दुकानवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा लंबित सूची के सदस्यों से ई-केवायसी, ई-पॉस मशीन में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अथवा फेस ई-केवायसी से पूर्ण कराने के लिए कहा गया है। सदस्यों की जानकारी खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक मॉड्यूल में पृथक से उपलब्ध कराया गया है। ऐसे सदस्यों का नागरिक सेवा केन्द्रों में आधार एवं फिंगर प्रिंट अपडेट कराने उपरांत ई-केवायसी कराने राशनकार्डधारियों को जानकारी दिया जाए तथा इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। लंबित सदस्यों के ई-केवायसी हेतु उचित मूल्य दुकान स्तर पर राशनकार्डधारियों को जानकारी दी जाए तथा पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। लंबित सदस्यों का ई-केवायसी अनिवार्य रूप से अतिशीघ्र पूर्ण कराकर सभी जिले ई-केवायसी पूर्णता संबंधी प्रमाण पत्र संचालनालय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
