एसआईआर संबंधी दावा-आपत्तियों की सूची राजनैतिक दलों को प्रदान की गई

उत्तर बस्तर कांकेर 07 जनवरी 2026/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत प्रारूप का प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 को किया जाकर दावा आपत्ति 22 जनवरी 2026 तक प्राप्त की जा रही है। इस संबंध मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की द्वितीय साप्ताहिक बैठक मंगलवार 06 जनवरी को आयोजित की गई, जिसमें दावा-आपत्ति की सूची प्रदान की गई। इस संबंध में बताया गया कि 06 जनवरी 2026 तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए फॉर्म 9 से संबंधित 828, फार्म 10 हेतु 21, फॉर्म 11 के लिए 354, फार्म 11ए के लिए 26 तथा फार्म 11बी के लिए कुल 4 दावा-आपत्तियां प्राप्त हुइंर्। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावा आपत्तियों की जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को देकर उन्हें सूची प्रदान की गई।