समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा

– गणतंत्र दिवस और बस्तर पंडुम का होगा गरिमामय आयोजन, विभागों को सौपें दायित्व
सुकमा, 06 जनवरी 2025/कलेक्टर अमित कुमार ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले के समस्त विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, पंचायत, आधार, निर्वाचन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए कलेक्टर ने समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
शनिवार से जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू
कलेक्टर कुमार ने बताया कि शनिवार से जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रारंभ किए जाएंगे। प्रतिदिन लगभग 40 मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने नियद नेल्ला नार ग्रामों को प्राथमिकता देते हुए मरीजों की शत-प्रतिशत मोबिलाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन के बाद मरीजों को मुख्यालय में रहकर उपचार एवं देखरेख की व्यवस्था रहेगी।
आंगनवाड़ी, पोषण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर विशेष जोर
आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए नवीन दरी उपलब्ध कराने तथा गैस कनेक्शन व नियमित रिफिलिंग की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सुपोषण अभियान के अंतर्गत टेक होम राशन एवं फर्स्ट ट्राइमेस्टर रजिस्ट्रेशन की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर कुमार ने सभी संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, समय पर एएनसी रजिस्ट्रेशन, दस्तावेजों का संधारण तथा गर्भवती महिलाओं को शासन की योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता एवं पौष्टिक आहार प्रदाय करने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती माताओं को गर्म भोजन के साथ प्रतिदिन नाश्ता तथा दोपहर के भोजन में अंडा उपलब्ध कराने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा बेडशीट पर दिनवार नाम अंकित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दिन एनआरसी रिक्त न रहे और शत-प्रतिशत उपस्थिति बनी रहे।
सेवा एक्सप्रेस, आधार और ई-केवाईसी पर सख्ती
कलेक्टर ने सेवा एक्सप्रेस की प्रगति की समीक्षा करते हुए नए समूह जोड़ने तथा शत-प्रतिशत लोकस में एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गोगुंडा सहित नियद क्षेत्रों में शत-प्रतिशत आधार सेवाएं उपलब्ध कराने, ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए राशन कार्ड सदस्यों की ई-केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश दिए गए, ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। नियद नेल्ला नार क्षेत्र में सप्ताह के अंत तक नवीन आधार केंद्र स्थापित कर आधार निर्माण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए।
खेल, अधोसंरचना और निर्माण कार्यों की समीक्षा
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए हड़मा स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट एवं शेड कवर के मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने जगरगुंडा में निर्माण कार्यों एवं सीसी रोड निर्माण को तय समय-सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया गया।
नियद नेल्ला नार क्षेत्र में प्रशासनिक परिसर निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने दोरनापाल में एक्स-रे सुविधा शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए गए।
पूवर्ती क्षेत्र में हर घर जल योजना के प्रस्ताव को एक सप्ताह के भीतर पारित कराने और नियद क्षेत्रों में बंद पड़ी सोलर लाइटों की चिन्हांकन कर उन्हें पुनः चालू कराने के निर्देश भी दिए गए।
धान खरीदी और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई
धान खरीदी की समीक्षा करते हुए बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा अवैध धान खरीदी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सभी चेकपोस्ट पर ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।
नियद क्षेत्रों में 17 वर्ष से अधिक आयु के पात्र युवाओं के वोटर आईडी निर्माण हेतु फॉर्म-06 जमा कराने की शत-प्रतिशत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बस्तर पंडुम और गणतंत्र दिवस की तैयारी
जिले में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह एवं बस्तर पंडुम के गरिमामय आयोजन को लेकर कलेक्टर अमित कुमार ने संबंधित विभागों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने कार्यक्रमों की सुव्यवस्थित तैयारी, समन्वय एवं समयबद्ध कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी सहयोग से कार्य करते हुए आयोजन को सफल, गरिमापूर्ण एवं जनसहभागिता से सम्पन्न कराएं।