श्रमिक शिविर आयोजित

असंगठित श्रमिकों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, शिविरों में भाग लेने की अपील
मोहला 2 जनवरी 2026। जिले के श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु श्रम विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर श्रमिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित कर्मकारों का पंजीयन एवं नवीनीकरण ग्राम पंचायत स्तर पर सतत रूप से किया जा रहा है।
श्रम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखंड मोहला में दिनांक 05 जनवरी 2026 को ग्राम कुम्हली तथा 07 जनवरी 2026 को ग्राम कनेरी में श्रमिक शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार चौकी विकासखंड में दिनांक 12 जनवरी 2026 को ग्राम बिहरीकला एवं 15 जनवरी 2026 को ग्राम हांडीटोला में शिविर संपन्न होगा। वहीं मानपुर विकासखंड में दिनांक 16 जनवरी 2026 को ग्राम कंदाडी तथा 19 जनवरी 2026 को ग्राम कुम्हारी में श्रमिक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्रम विभाग द्वारा जिले के समस्त श्रमिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं का लाभ लें। पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु श्रमिकों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, स्व-घोषणा प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (सरपंच/पटवारी द्वारा जारी), मोबाइल नंबर (ओटीपी हेतु) तथा सभी दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है।