जनपद पंचायत सुकमा की सामान्य सभा की बैठक संपन्न

अपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
सुकमा, 02 जनवरी 2026/कलेक्टर अमित कुमार के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जनपद पंचायत सुकमा में सामान्य सभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष संतोष इंडो ने की, जबकि उपाध्यक्ष श्रीमती रीना पेद्दी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वप्रथम विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान विशेष रूप से अपूर्ण निर्माण कार्यों, प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही जनकल्याण का मूल उद्देश्य है। बैठक के दौरान आश्रम शालाओं की व्यवस्थाओं पर सुधार लाने ध्यानाकर्षित किया गया।
इस अवसर पर जनपद सीईओ सुश्री निधि प्रधान, जनपद सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विकास कार्यों को गति देने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।