मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की
राष्ट्रीय आयोजन के गरिमा के अनुरूप सफल एवं बेहतर आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद, 02 जनवरी 2026/मुख्य सचिव विकासशील ने जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम दुधली में 09 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के सफल आयोजन के संबंध में आज संबंधित विभाग के सचिवों, संचालकों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा बालोद जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर आयोजन से जुड़े प्रत्येक बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों एवं बालोद जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को पहली बार आयोजित हो रहे इस नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव विकासशील ने कहा कि बालोद जिले के ग्राम दुधली में प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन राष्ट्रीय आयोजन के गरिमा के अनुरूप बेहतर एवं उत्कृष्ट होना चाहिए। उन्होंने इस प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के भव्य एवं गरिमामय आयोजन हेतु सभी तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।
मुख्य सचिव विकासशील ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभाग के सचिवों एवं कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से संपूर्ण व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने आयोजन स्थल में अधोसंरचना से जुड़े सभी चीजों के अलावा आयोजन में शामिल होने वाले विद्यार्थियों एवं अन्य आगंतुकों के लिए आवास, भोजन, सुरक्षा, चिकित्सीय सुविधा, 24 घण्टा निर्बाध विद्युत व्यवस्था, संचार सुविधा, मीडिया सेंटर आदि सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने मंच निर्माण, वीआईपी एवं आगंतुकों के लिए आवागमन की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आयोजन, पेयजल एवं निस्तारी हेतु पानी की समुचित व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में समुचित मात्रा में शौचालय, स्नानागार की व्यवस्था, मोबाईल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी, अग्निशमन एवं एटीएम की उपलब्धता आदि के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के सचिवों एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को इन सभी चीजों की उपब्धता निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने पूरे आयोजन के दौरान 24 घण्टा विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने समुचित मात्रा में जनरेटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। इसके अलावा आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों एवं आगंतुकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अस्थाई अस्पताल स्थापित कर चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की तैनातगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अस्थाई अस्पताल में समुचित मात्रा में दवाइयां आदि की उपलब्धता सुनिश्चित भी कराने को कहा।
मुख्य सचिव ने जंबूरी में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए वाहन आदि की समुचित व्यवस्था के अलावा जंबूरी में प्रदान की जाने वाली भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाना बनाने वाले तथा भोजन को वितरण करने वालों को हायजेनिक तरीका अपनाना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में मुख्य सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक से जानकारी लेते हुए कार्यक्रम स्थल एवं आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बताया कि जंबूरी का शुभारंभ 10 जनवरी को राज्यपाल रमेन डेका के द्वारा किया जाएगा तथा जंबूरी के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा 05 दिवसीय जंबूरी के दौरान अलग-अलग दिवसों में केन्द्रीय मंत्रियों के अलावा राज्य शासन के मंत्रियों एवं अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 09 जनवरी को इस नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का अंतिम रिहर्सल किया जाएगा। इसके साथ ही इस नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में पूरे देश के कुल 12 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे जिसमें से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभागियों की संख्या कुल 04 हजार है। उल्लेखनीय है कि इस 05 दिवसीय आयोजन में विदेशी प्रतिभागी भी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के सफल, बेहतर एवं गरिमामय आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाने की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पूरे आयोजन के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
