राज्यपाल के गोद ग्राम टेमरी में विभागीय योजनाओं की व्यापक समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत, मनरेगा सहित योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के दिए निर्देश
बेमेतरा 29 दिसंबर 2025/- जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत महामहिम राज्यपाल द्वारा गोद लिए गए ग्राम पंचायत टेमरी में आज सुश्री प्रेमलता पदमाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), महात्मा गांधी नरेगा, एनआरएलएम सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार जानकारी ली गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोद ग्राम टेमरी में संचालित सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे और ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा सके।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण का निरीक्षण
समीक्षा के पश्चात ग्राम पंचायत टेमरी एवं नांदघाट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आवास निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति एवं हितग्राहियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने हितग्राहियों से संवाद कर उन्हें आवास निर्माण को समय पर पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग और सौर ऊर्जा को बढ़ावा
निरीक्षण के दौरान हितग्राहियों को रेनवाटर हार्वेस्टिंग संरचना निर्माण हेतु प्रेरित किया गया, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। साथ ही सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित किया गया, ताकि स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से बिजली व्यय में कमी आए और पर्यावरण संरक्षण को बल मिले। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नवागढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नवागढ़ सहित सभी संबंधित योजनाओं के जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने गोद ग्राम में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु समन्वित प्रयास करने का संकल्प लिया। यह पहल ग्राम पंचायत टेमरी को समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक बनेगी।
