9 एवं 30 जनवरी को कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा करेंगे सूरजपुर का दौरा

सूरजपुर/29 दिसंबर 2025/ सरगुजा संभाग के कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा 09 जनवरी 2026 को सूरजपुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण के दौरान कमिश्नर दुग्गा सांसद/ विधायकों के साथ साथ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 04 का निरीक्षण कर प्रशासनिक एवं निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, कमिश्नर दुग्गा 30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता को लेकर चर्चा की जाएगी।