कलेक्टर के निर्देश पर देशी मदिरा दुकानों की जांच, मिलावट नहीं पाई गई

धमतरी 29 दिसंबर 2025/कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा धमतरी शहर के अंतर्गत देशी मदिरा दुकानों की जांच कराई गई। आबकारी उप निरीक्षक, वृत्त धमतरी शहर द्वारा देशी मदिरा दुकान सोरम, हटकेश्वर, दानीटोला एवं धमतरी मेन में देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला मदिरा की सघन जांच की गई।
आबकारी उप निरीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार जांच के दौरान सभी दुकानों में उपलब्ध देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं पाई गई। मदिरा शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं अनुपात के अनुरूप पाई गई। इसके साथ ही मदिरा का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही किया जाना भी पाया गया।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जिले में मदिरा विक्रय व्यवस्था को लेकर शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। आमजन के स्वास्थ्य एवं हितों को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा नियमित जांच एवं निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिलावट या अवैध मदिरा विक्रय पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।