नगर पालिका बालोद में सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन शिविर का हुआ आयोजन

बालोद, 26 दिसम्बर 2025/भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर अटल परिसर के समीप ’सुशासन शिविर’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा जय स्तंभ चैक स्थित अटल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण हेतु उल्लेखनीय योगदानों का स्मरण भी किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, उपाध्यक्ष  कमलेश सोनी, नगर पालिका परिषद बालोद के पूर्व अध्यक्ष  राकेश यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि  चेमन देशमुख,  केसी पवार,  अमित चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।