आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक माह गर्भ संस्कार विषय पर शिविर का हो रहा आयोजन
राजनांदगांव 26 दिसम्बर 2025। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम सुप्रजा के तहत जिला चिकित्सालय में गर्भ संस्कार विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेद अनुसार गर्भावस्था में हितकारी आहार-विहार,योग-प्राणायाम एवं गर्भ संवाद विषय के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी औषधि शतावरी के महत्व को बताया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरती कावले, योग चिकित्सक डॉ. स्नेहा देशमुख, औषधालय सेवक मोहम्मद जावेद कुरैशी उपस्थित थे। शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती गर्भवती महिलाएं शामिल हुए। शिविर आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक माह गर्भ संस्कार विषय पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
