नगर पंचायत डोंगरगांव को नगर पालिका उन्नयन किए जाने के संबंध में आपत्ति व सुझाव आमंत्रित
राजनांदगांव 26 दिसम्बर 2025। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत डोंगरगांव को नगर पालिका उन्नयन किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) अधिसूचना प्रकाशित की गई है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 में उल्लेखित प्रावधानांर्गत कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के दिनांक से 21 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा व्यक्ति अपनी आपत्ति व सुझाव लिखित में कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक -19 (ज्येष्ठ लिपिक 1-शाखा), कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव, कार्यालय तहसीलदार डोंगरगांव, कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत डोंगरगांव के कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर राज्य शासन के विनिश्चिय पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
