सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर व सामान पर चोर ने किया हाथ साफ

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
महासमुंद। सरायपाली के वार्ड नंबर 2 महलपारा में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लगभग साढेÞ 97 हजार रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण, सोने के गहने व घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार महलपारा निवासी दामोदर महापात्र ने सरायपाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वे सिरबोड़ा स्थित शासकीय हाईस्कूल में शिक्षक हैं। 21 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे वे मकान में ताला लगाकर पत्नी व पुत्री के साथ झारसुगुड़ा गए थे। 24 दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसी श्रीमती पिंकी अग्रवाल ने उनकी पत्नी के मोबाइल पर फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वे पत्नी के साथ सरायपाली लौटे। घर पहुंचने पर बाहर का गेट ताला बंद था। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था और पुराना लैपटॉप, पुराना टुल्लू पंप, एचपी कंपनी के 2 गैस सिलेंडर, 3 नग सीलिंग फैन, पुराना इंडक्शन चूल्हा, कांसा का बर्तन (खुरी), एक नग सोने का कान का झुमका, एक नग छोटा हार, एक नग रानी हार,कान की कनेटी (चेन), एक जोड़ी नाक की फुल्ली (बचकाना) (लगभग 97,500 रुपये) गायब मिले। पुलिस ने शिकायत पर बीएनएस की धारा 305 एवं 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।