एसआईआर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन की दी जानकारी
राजनांदगांव 24 दिसम्बर 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन की विस्तृत जानकारी दी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की बूथवार मुद्रित एवं डिजिटल प्रतियां नि:शुल्क उपलब्ध कराई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम स्पष्ट उद्देश्यों के साथ लागू किया जा रहा है, ताकि अधिकतम सहभागिता, सभी पात्र मतदाताओं का पूर्ण समावेशन तथा प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि 18 दिसम्बर 2025 तक जिले में कुल 8 लाख 35 हजार 910 मतदाताओं में से 7 लाख 80 हजार 205 मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र जमा किए गए हैं। 15 हजार 502 मृत मतदाता पाए गए हैं। 37 हजार 188 मतदाताओं के गणना पत्रक स्थानांतरण एवं एब्सेंट होने से अप्राप्त रहे है। 3 हजार 15 मतदाता जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओं को ये मतदाता नहीं मिले या उन्हें गणना प्रपत्र वापस नहीं किया गया, क्योंकि वह अन्य राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश में मतदाता बन चुके हैं या वे उपस्थित नहीं पाए गए या 18 दिसम्बर 2025 तक प्रपत्र जमा नहीं किया या किसी कारणवश मतदाता के रूप में पंजीकरण की इच्छुक नहीं थे। वास्तविक पात्र मतदाताओं को दावा एवं आपत्ति चरण 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 के दौरान पुन: मतदाता सूची में जोड़ा जा सकता है। एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए मतदाताओं का नाम केवल एक स्थान पर ही रखा जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, भारतीय जनता पार्टी से रघुवीर सिंह वाधवा, अरूण शुक्ल, मुकेश सिंह बघेल एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से रूपेश दुबे उपस्थित थे।
