पंचायत निधि बकाया वसूली प्रकरण में भूतपूर्व ग्राम सहायक को न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश
दंतेवाड़ा, 23 दिसंबर 2025। न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उप संचालक पंचायत, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा से प्राप्त जानकारी के आधार पर पंचायत निधि की बकाया राशि की वसूली संबंधी प्रकरण न्यायालय में लंबित है। प्राप्त विवरण के अनुसार डी०एन० झाड़े, भूतपूर्व ग्राम सहायक, जनपद पंचायत कटेकल्याण द्वारा पंचायत कोष की राशि वर्ष 1990-91 में कुल 1,28,349.50 रूपये जमा नहीं की गई है। उक्त राशि की वसूली हेतु प्रकरण वर्तमान में अनुविभागीय दण्डाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन है। अतः डी०एन० झाड़े, भूतपूर्व ग्राम सहायक, जनपद पंचायत कटेकल्याण को निर्देशित किया गया है कि वे 26.12.2025 को प्रातः 11.00 बजे अथवा इसके पूर्व न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
