ऑयल पाम की खेती के संबंध में उद्यानिकी कृषको दिया जा रहा सतत् प्रोत्साहन

दंतेवाड़ा, 23 दिसंबर 2025। कार्यालय उद्यानिकी विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल, ऑयल पॉम योजनांतर्गत 400 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 224.39 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषकों के प्रक्षेत्र पर योजनानुसार ऑयल पॉम पौधों का सफलतापूर्वक रोपण कराया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा योजना के प्रावधानों को स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि ले-आउट एवं गुणवत्तायुक्त पौधे विभाग के माध्यम से अनुबंधित एजेंसी द्वारा प्रदाय किए जाते हैं, जबकि गड्ढा खुदाई एवं रोपण कार्य कृषकों द्वारा स्वयं किया जाना स्वीकृत प्रक्रिया का हिस्सा है।
इस क्रम में ऑयल पाम खेती कर रहे ग्राम बड़ेगुडरा बाबुपारा के कृषक शंकर पिता देवदत्त को 678 पौधे प्रदाय किए गए थे, जिनमें से 200 पौधों का रोपण कृषक द्वारा किया जा चुका है। शेष 478 पौधों का रोपण भूमि विवाद लंबित होने के कारण कृषक द्वारा अभी नहीं किया गया है, जिसके लिए विभाग उत्तरदायी नहीं है। परन्तु जिले के अन्य क्षेत्रों में अन्य कृषकों के प्रक्षेत्र पर में अभी तक रोपण किया गया है। वहां फेंसिंग एवं बोरवेल, नलकूप खनन का कार्य योजनानुसार प्रगतिरत है। पात्र कृषकों को निर्धारित मानकों के अनुसार डीबीटी के माध्यम से अनुदान राशि प्रदाय की जाएगी। वर्तमान में 115.89 हेक्टेयर क्षेत्र में फेंसिंग पूर्ण की जा चुकी है तथा 15 नलकूपों का खनन कराया गया है, इस प्रकार जिले के अन्य क्षेत्रों में ऑयल पाम की खेती का कार्य जारी है। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों को दीर्घकालिक एवं आयवर्धक फसल के रूप में ऑयल पॉम रोपण हेतु सतत मार्गदर्शन, तकनीकी सहयोग एवं प्रोत्साहन दिया जा रहा है। योजना का उद्देश्य कृषकों की आय में वृद्धि, खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता तथा स्थायी कृषि को बढ़ावा देना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया जा सकता है।