सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर के तहत ग्राम रामाटोला में शिविर आयोजित

– शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और फसलचक्र परिवर्तन की दी गई जानकारी
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2025। सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत रामाटोला में शिविर का आयोजन किया गया। जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 2025 के अंतर्गत शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया जा रहा है। शिविर में शासकीय योजनाओं का ग्रामीणजनों तक पहुंच सुनिश्चित करना है। शिविर में 17 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाया गया। जिसमें कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 8 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने गोदभराई और अन्नप्राशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में विद्युत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा फसलचक्र परिवर्तन तथा राजस्व विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्र मर्यादित बैंक राजनांदगांव भरत वर्मा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्रीमती लता सिन्हा, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती अनिता मंडावी, जनपद पंचायत सदस्य महेश सेन, जनपद पंचायत सदस्य सुरेश वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य तामेश्वर साहू, सरपंच ग्राम पंचायत रामाटोला, झंडातलाव, भोथली, गाजमर्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।