सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर के तहत ग्राम भर्रेगांव में शिविर आयोजित
– शिविर में बनाए गए 17 आधार कार्ड और 7 ड्राईविंग लायसेंस
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2025। सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत भर्रेगांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 2025 के अंतर्गत शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाया गया। जिसमें कुल 449 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 95 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में 17 आधार कार्ड और परिवहन विभाग द्वारा 7 ड्राईविंग लायसेंस बनाए गए। इस अवसर पर समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, सीईओ मनीष साहू, भर्रेगांव क्लस्टर में आने वाले अन्य ग्राम पंचायतो के सरपंच, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
