नोनी जोहार में शामिल हुए रासेयो स्वयंसेवक
महासमुंद। यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ शासन, एलाइंस फॉर बिहेवियर चेंज के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय शक्ति सम्मान स्वाभिमान के थीम पर नोनी जोहार 04 का आयोजन रायपुर में हुआ। इस आयोजन में राज्य के 15 जिलों के एनएसएस एनवाईकेएस सहित राज्य के 250 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए।
कार्यशाला के पहले दिन एबीसी के विशेषज्ञ अभिषेक सिंह ने सत्र का शुभारंभ किया। साथ ही स्वयं सेवकों को ग्लोबल स्पीकर विभूति डुग्गर ने खत लिखा कर भावुक किया। साथ ही छत्तीसगढ़ छालीवुड के एक्टर आकाश सोनी ने भी अपने अनोखे अंदाज में समा बांधा। दूसरे दिन बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ की थीम पर महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर से नंदलाल चौधरी ने बैठक आयोजित की। गरिमा दिवाकर ने गीतों से समां बाधा। भारतीय अभिनेत्री स्मृति कालरा ने स्वयं सेवकों के साथ नई उर्जा का संचार किया। जिले के आठ स्वयं सेवक शामिल हुए। महासमुंद में यूनिसेफ व जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही अभियान खेल कलेवा, सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका-03, पांच संकल्प जैसे अभियानों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रासेयो स्वयं सेवक दिनेश कुमार साहू, भूपेश साहू, प्रहलाद साहू, विजय ब्रम्हे, नेतराम, भक्तमनी, कुंभज व कुबेर हुए शामिल रहे, जिनकी जिम्मेदारी खेल कलेवा, सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका-03, पांच संकल्प जैसे अभियानों के स्टॉल की दी गई थी। सभी अतिथियों ने स्टॉल का भ्रमण किया। स्वयं सेवकों ने अपने अपने अंदाज में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ व नशामुक्त छत्तीसगढ़ और साइबर अपराध जैसे विषयों में नुक्कड़ नाटक कर के अपने व्यक्तित्व विकास की क्षमता बढ़ाई। साथ ही लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया।
