‘आज रक्षा करें, कल सुरक्षित रहें’ पर्यावरण थीम पर शिविर

महासमुंद। ‘आज रक्षा करें, कल सुरक्षित रहें’ पर्यावरण थीम पर आधारित जिले के अधिकार मित्रों द्वारा विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रबंध कार्यालय के अधिकार मित्र हरिचंद साहू ने बताया कि जिला एवं आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ सभी अधिकार मित्रों द्वारा स्कूलों एवं ग्रामों अथवा सार्वजनिक स्थानों में पर्यावरण संरक्षण संबंधी जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण करने इत्यादि कार्यों की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सर्दियों के महीनों में बढ़ते पर्यावरणीय प्रदूषण, विशेष रूप से देश के कई हिस्सों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने अखिल भारतीय पर्यावरण कानूनी साक्षरता और सामुदायिक संरक्षण पहल की शुरूआत को मंजूरी दी है। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरणीय कानूनी जागरूकता बढ़ाना, सरल और किफायती निवारक उपायों को बढ़ावा देना और समुदायों, विशेष रूप से कमजोर समूहों को उनके अधिकारों और उपलब्ध शिकायत निवारण तंत्रों के बारे में जानकारी देकर सशक्त बनाना है।