आदर्श समाज निर्माण के लिए बाबा के संदेशों का अनुशरण आवश्यक : निखिलकांत

महासमुंद। बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम मुड़ागांव में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। इस दौरान श्री साहू ने बाबा घासीदास जी की पूजा कर समाज व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम स्थल पर समाज के युवा पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि बाबा के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है। उनके विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। सत्य और धर्म के प्रतीक स्वरूप उनका जैतखाम समाज को प्रेरित करता रहेगा। यह जैतखाम सामाजिक समानता, एकता और नैतिकता का प्रतीक है। बाबा का जीवन स्वयं एक आदर्श था, जिससे समाज को प्रेरणा मिलती रही। आज जब समाज पुन: जाति, वर्ग और वैचारिक विभाजन की चुनौतियों से जूझ रहा है, तब संत गुरु घासीदास जी का मनखे-मनखे एक समान का संदेश और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। सामाजिक समरसता, भाईचारा, मानवाधिकार और समानता की दिशा में उनके विचार मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर विजय बंजारे सतनाम सेना विस अध्यक्ष, कमल नारायण टंडन ब्लॉक अध्यक्ष, लालजी जांगड़े समाज अध्यक्ष मुड़ागांव, डेरहा राम टंडन, सुशील जांगड़े, हेमसिंग टंडन, सियाराम टंडन, उत्तम सोनवानी, दयालु राम टंडन, अरविंद साहू पूर्व पंच आदि उपस्थित थे।