अर्धवार्षिक परीक्षा का सहायक संचालक ने किया निरीक्षण
महासमुंद। जिले में संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी अर्धवार्षिक परीक्षा के आज अंतिम दिन शिक्षा सहायक संचालक नंदकिशोर सिन्हा द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।विद्यालयों में परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और
सुव्यवस्थित रूप से संचालित पायी गई। जिस पर श्री सिन्हा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा संबंधित प्राचार्यों को सफल परीक्षा आयोजित करने के लिए बधाई दी। श्री सिन्हा ने शिक्षकों को नियमित रूप से छात्र छत्राओं को परीक्षा की तैयारी अनिवार्य रूप से कराने के साथ ही परीक्षा परिणाम में सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा समाप्ति के उपरांत शीघ्र ही परीक्षा परिणाम जारी कर छात्रों को अवगत कराया जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ अंग्रेजी शिक्षकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में निरीक्षण के दौरान प्राचार्य हेमेन्द्र आचार्य एवं बी आर सी सी जागेश्वर सिन्हा भी उपस्थित रहे।
