किसानों ने रबी के लिए कोडार से मांगा पानी
दर्जनों किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
महासमुंद। रबी फसल लगाने सिंचाई के लिए कोडार से पानी की मांग को लेकर बरोंडाबाजार के दर्जनों किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कोडार बांध के निर्माण के बाद से अब तक जल संसाधन विभाग ने मात्र दो बार ही बरोंडाबाजार को पानी दिया है।
किसनों ने बताया कि बरोंडा बाजार सूखा क्षेत्र है, जिससे यहां ट्यूबवेल फेल हो जाता है। खरीफ सीजन में तो किसान बारिश के पानी से धान की पैदावार कर ही लेते हैं। लेकिन, रबी सीजन में अत्यधिक गर्मी के कारण धान की फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से हम रबी फसल के लिए पानी की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन, इस इलाके में मात्र बरोंडाबाजार को ही पानी नहीं दिया जाता। किसानों ने कहा कि इस बार कोडार में भरपूर पानी है। वहीं, नहर कांक्रीटीकरण होने के बाद पानी दिया जा सकता है। कोडार से 12 ग्रामों के 15 सौ हेक्टेयर में लगी धान की फसल की सिंचाई की जा रही है। यदि, बरोंडाबाजार के भी किसानों को पानी दिया गया तो किसानों को सुविधा होगी।
