शंकर नगर में 25 से श्रीमद् भागवत कथा

महासमुंद। शंकर नगर स्थित कबीर बाड़ा में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन 25 से 31 दिसंबर तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किया गया है। सुशीला लखन लाख चंद्राकर ने बताया कि कथा वाचक बीके बाहरा निवासी डिगेश्वर प्रसाद तिवारी व परायणकर्ता गोपाल प्रसाद तिवारी होंगे। 25 दिसंबर को कलश यात्रा, गौकर्ण कथा, गौरी पूजन, 26 को वाराह अवतार, कपिल अवतार, 27 को सती चरित्र, शिव-पार्वती विवाह, 28 को ध्रुव चरित्र, नरसिंह अवतार, 29 को वामन अवतार, कृष्ण जन्मोत्सव, 30 को दही लूट, रासलीला, रूकमणी विवाह, 31 को तुलसी वर्षा, शोभायात्रा आदि होगी।