संदीप बने कृषि विभाग के विधायक प्रतिनिधि

महासमुंद। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने संदीप घोष को कृषि विभाग में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि घोष महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता निभाएंगे। कृषि विभाग से संबंधित किसानों की समस्याओं को दूर कर निराकरण करने का कार्य भी करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता गोविंद ठाकुर, शरद मराठा, आकाश पांडे, पंकज जैन, अभिषेक पांडे उपस्थित रहे।