मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए हॉस्टल की मांग

वन मंत्री केदार कश्यप से पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने की मुलाकात
महासमुंद। पूर्व विधायक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा ने राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात की। भेंट के दौरान डॉ. चोपड़ा ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज के छात्रों को आ रही छात्रावास संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए वन विभाग के प्रशिक्षण छात्रावास को विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
डॉ. चोपड़ा ने वन मंत्री को बताया कि महासमुंद मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र वर्तमान में उचित आवास व्यवस्था न होने के कारण काफी परेशान हैं। कई छात्र शहर के दूर-दराज के इलाकों में रहने मजबूर हैं, जिससे उनकी पढ़ाई और आवागमन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि यदि महासमुंद वन विभाग के प्रशिक्षण छात्रावास को मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाता है, तो भटक रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी और वे एकाग्रता के साथ अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकेंगे। डॉ. चोपड़ा के अनुरोध पर वन मंत्री केदार कश्यप ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने मौके पर ही पीसीसीएफ (प्रधान मुख्य वन संरक्षक) से फोन पर चर्चा की और इस दिशा में यथासंभव सहयोग करने के निर्देश दिए। मंत्री कश्यप ने आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। डॉ. चोपड़ा ने कहा यदि वन विभाग का यह हॉस्टल उपलब्ध हो जाता है, तो विद्यार्थियों को भटकना नहीं पड़ेगा और वे एक ही स्थान पर सुरक्षित छात्रावास का लाभ ले सकेंगे।