जंप उपाध्यक्ष ने किया पैरा दान, दूसरों से भी दान की अपील

महासमुंद। जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर ने धान के अवशेष (पैरा) को जलाने या व्यर्थ छोड़ने के बजाय उसे गौ-माता की सेवा के लिए दान किया। उन्होने क्षेत्र के किसानों से भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने का आह्वान करते हुए कहा है कि किसान अपने खेतों के पैरा का दान गौशालाओं, गौधाम में करें, ताकि बेसहारा और आश्रित गौ-वंशों को चारा मिल सके। उन्होने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। पैरादान करने से न केवल गौ-माता की भूख मिटेगी, बल्कि खेतों में पैरा जलाने से होने वाले प्रदूषण पर भी रोक लगेगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी संस्कृति और जीव-दया का संकल्प निभाएं।