भैंसों को कत्लखाने ले जाते दो पकड़ाए

महासमुंद। सांकरा पुलिस ने भैसों को ओडिशा के बूचड़खाना ले जा रहे दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से 10 भैसों को छुड़ाया गया है।
जानकारी के अनुसार वन नाका झगरेनडीह के स्टाफ ने पुलिस को फोन से सूचना दी कि कुछ व्यक्ति दो पिकअप वाहन में बिलाईगढ़ की ओर से ओडिशा की ओर भैंसों को बूचड़खाना ओडिशा ले जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंची । दो पिकअप वाहन में 10 नग गौवंश प्रजाति के भैंस मिले। वाहन क्रमांक ओडी 26 ई 1144 के चालक ने अपना नाम ग्राम महातमतोरा थाना खरियार रोड ओडिशा निवासी पुकू राउत (26) और वाहन क्रमांक ओडी 05 बीसी 8415 के चालक ने भैंसाताल थाना खरियार रोड ओडिशा निवासी खेमराज राउत (21 ) बताए और पिकअप के भैंसों को ओडिशा के बूचड़खाना ले जाना बताए। पुलिस ने दोनों वाहनों और कुल 10 भैंस जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की।