माजदा की टक्कर से बाइक चालक मृत
महासमुंद। टेका के आगे पेट्रोल पंप के पास माजदा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले में पिथौरा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ग्राम डोंगरीपाली निवासी बिलास बरिहा ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर को उसका पुत्र अश्विनी बरिहा अपनी बाइक एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 06 जी 8634 से शाम करीब 06 बजे घर से मेमरा बाजार गया था, वापसी में रात करीब 8.30 बजे टेका के आगे पेट्रोल पंप के पास पीछे से माजदा क्रमांक टीएस 19 टीए 3459 के चालक ने उनके पुत्र की बाइक को ठोकर मार दिया, अश्विनी के सिर, पैर में गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज किया है।
