सड़क हादसे में मौत, जांच के बाद मामला दर्ज
महासमुंद। पिथौरा पुलिस ने दुर्घटना में हुई मौत के मामले में जांच के बाद अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार विगत 3 दिसंबर 2025 को जोरातराई थाना पटेवा निवासी संतोष कुलदीप (42) अपनी बाइक क्रमांक सीजी 06 एचई 3642 से अपने बड़े पिताजी अगनू कुलदीप के घर ग्राम पंडरीखार गया था। 5 दिसंबर की रात 8.30 से सुबह 07 बजे के मध्य बाइक से घर वापस आ रहा था। ग्राम सोनासिल्ली से दुरूगपाली के बीच नाला के पास बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से सिर में आई चोट के कारण उनकी मौत हो गई थीं। इसी बीच उनका मोबाइल, बाइक व उसमें रखा कार्टून अज्ञात ने पर कर दी थी। जांच में लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाकर स्वयं गिरकर चोट लगने से मौत होने तथा मोबाइल, कार्टून अज्ञात द्वारा चोरी करने पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 106(1), 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
