बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत

महासमुंद। बाइक की टक्कर से एक की मौत और एक घायल हो गया। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध बसना थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को ग्राम बम्हनी निवासी देवप्रकाश साहू हीरालाल सिदार के साथ बाइक एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 06 जीपी 3240 से ससुराल बंसुला गया था, शाम को वापस अपने घर आ रहा था। बाइक को देवप्रकाश साहू चला रहा था। शाम करीब 6 बजे बसना – बिलाईगढ़ मार्ग में ग्राम नरसैयापलम के पास सामने से बाइक पल्सर क्रमांक सीजी 06 जीएक्स 5198 के चालक ने देवप्रकाश साहू की बाइक को सामने से ठोकर मार दिया, जिससे देवप्रकाश के सिर, चेहरे व शरीर के अंदरूनी हिस्सों और उसके साथी हीरालाल सिदार के सिर एवं बांए पैर में चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद देवप्रकाश साहू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट, 106(1), 125(ए), 281 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।