मारपीट कर नुकीले वस्तु से हमला
महासमुंद। जान से मारने की धमकी और मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जगत पान ठेला के पास सागर पट्टी नयापारा महासमुंद निवासी फिरोज ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए नुकीली वस्तु से कमर के नीचे बांयी ओर मारकर चोट पहुंचाया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है।
