गाली देने से मना किया, दो लोगों ने मिलकर पीटा
महासमुंद। गाली -गलौज करने से मना करने पर एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। मामला नगर के वार्ड- 11 दलदली रोड का है। रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरूद्ध सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार वार्ड-11 नयापारा दलदली रोड मटन मार्केट के पीछे महासमुंद निवासी संतोष साहू 16 दिसंबर को 11.30 बजे घर में था, तभी घर के बाहर गाली-गलौज करने की आवाज सुनकर बाहर निकला और देखा कि उसके मोहल्ले के मनी धोबी और भेखलाल धोबी आपस में गाली-गलौज कर रहे थे, जब प्रार्थी ने उन्होंने गाली देने से मना किया, तब आरोपियों ने गुस्से में मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है।
