जनजाति गौरव दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 3 दिसम्बर को
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि
मोहला 2 दिसंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में जनजाति गौरव दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 3 दिसंबर को क्रिकेट मैदान, अंबागढ़ चौकी में किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व सांसद संतोष पांडे उपस्थित रहेंगे।
जनजाति विकास एवं उत्थान संगठन द्वारा आयोजित जनजाति गौरव दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पर्यटन, श्रम कल्याण, औषधि पादप बोर्ड सहित विभिन्न बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। जिनमें नीलू शर्मा, योगेश दत्त मिश्रा और विकास मरकाम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत मोहला-मानपुर अध्यक्ष माननीय श्रीमती नम्रता सिंह तथा जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष माननीय श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव एवं महापौर राजनांदगांव मधुसुदन भी शामिल रहेंगे। इस अवसर पर दिलीप वर्मा, कोमल सिंह राजपूत, पूर्व विधायक संजीव शाह, सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनऊराम फुलकांवरे शामिल रहेंगे। इसी क्रम में जनजातीय संगठनों एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जिनमें मनहरण पिथौरा, एमडी ठाकुर, लेकेश्वर ठाकुर, राजेश ताम्रकार, लक्ष्मेन्द्र शाह, आत्माराम चन्द्रवंशी तथा चिन्ताराम नायक शामिल होंगे।
