टपकती छत से मिला छुटकारा, पीएम आवास से मिला सकूंन और सुरक्षा
सेवा राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन का किया धन्यवाद
मोहला 2 दिसंबर 2025। कभी टपकते छत से परेशान थे, लेकिन अब पीएम आवास का सकूंन और सुरक्षा है, यह कहना मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम सेम्हरबांधा निवासी सेवाराम का हैं। कभी मिट्टी के जर्जर मकान में बारिश और विषैले जीवों के डर में उनका परिवार रातें बिताया करता था।
सेवाराम ने बताया कि छोटे किसान होने के कारण रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। लिहाजा मकान बनाना एक सपना जैसा था, लेकिन जब प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उन्हें स्थायी प्रतीक्षा सूची में स्थान मिला और पहली किस्त प्राप्त हुई, तो मानो उनकी जिन्दगीे ने एक नई करवट ली। पूरे परिवार ने श्रमदान कर घर बनाने में साथ दिया। आज उनका पूरा परिवार ना सिर्फ सुरक्षित है बल्कि सामाजिक रूप से सशक्त होने का अहसास भी करा रहा है।
राज्य शासन की दूरगामी सोच और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से सेवाराम जैसे अन्य जरूरतमंद एवं निम्न आय वर्ग के लोगों के पक्के घर के सपने पूरे हो रहे हैं। यहीं कारण है सेवा राम के चेहरे पर जो आत्मविश्वास की जो चमक है, वह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सफलता का प्रतीक है। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं जरूरतमंदों को पक्का आवास देने वाली योजना के लिए सेवा राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया।
