साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने विभागों को दिए कई अहम निर्देश
नियद नेल्लानार योजना, राजस्व प्रकरण, मतदाता सूची व बस्तर ओलंपिक की तैयारियों की व्यापक समीक्षा
सुकमा, 02 दिसंबर 2025/कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की प्रमुख विभागीय योजनाओं, जन शिकायतों और राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध और संवेदनशील कार्य संस्कृति अपनाने के निर्देश दिए।
नियमित फील्ड विजिट के निर्देश
कलेक्टर ध्रुव ने अधिकारियों को नियद नेल्ला नार क्षेत्र में पेयजल, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा व्यवस्था, बिजली एवं संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर देते हुए नियमित फील्ड विजिट करने के सख्त निर्देश दिए।
मतदाता सूची पुनरीक्षणकृकार्य अंतिम चरण में, पारदर्शिता पर जोर
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी अभिहित अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता और सटीकता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने निर्देशित किया।
राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ध्रुव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीमांकन, नामांतरण-विवादित व अविवादित दोनों प्रकार, डायवर्सन, बंटवारा, खाता विभाजन और भू-अर्जन से जुड़े मामलों का निराकरण तय समय सीमा के भीतर किया जाए।
उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियाँ न हों, यह विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बस्तर ओलंपिक की तैयारियों को मिले रफ्तार
बैठक में आगामी संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयोजनों को व्यवस्थित और समय पर पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रगति का प्रस्तुतीकरण
बैठक के दौरान जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं तथा विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर, सभी एसडीएम, तहसीलदार और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
