कलेक्टर ने जल संचय, जन भागीदारी अभियान 2.0 की समीक्षा बैठक ली

संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से जिले में जल संचयन एवं जल के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के दिए निर्देश
बालोद, 02 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जल संचय, जन भागीदारी अभियान 2.0 की समीक्षा बैठक लेकर जिले में इस अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि सहित अन्य संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से जल संचयन के साथ-साथ इसके संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस कार्य में जन भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताते हुए इस कार्य में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पावर पांइट प्रेंजेंटेशन के माध्यम से जल संचय, जन भागीदारी अभियान 1.0 के दौरान किए गए कार्यों के अलावा जल संचय, जन भागीदारी अभियान 2.0 के लिए विकासखण्डवार प्रस्तावित कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में हाइड्रोजियो सांइटिस्ट विपिन दुबे सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।