87,544.36 मे. टन धान की हुई खरीदी

दुर्ग, 02 दिसम्बर 2025/ जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतर्गत अब तक जिले के 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केन्द्रों में 16547 किसानों से 87,544.36 मे. टन धान खरीदी की गई है। शासन की पारदर्शी व्यवस्था और तुंहर टोकन के अंतर्गत किसानों को सहुलियतें मिल रही है और वे निर्धारित तिथि अनुसार धान बेचने उपार्जन केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। उपार्जन केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों के लिए समुचित प्रबंध की गई है। धान खरीदी हेतु केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था है। खरीफ वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में 6,16,435 मे. टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित है।