अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में जिले ने विभिन्न मानकों पर उच्च श्रेणी किया हासिल
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल लगाने के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 02 दिसम्बर 2025। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में सतत निगरानी के कारण राजनांदगांव जिले ने विभिन्न मानकों पर उच्च श्रेणी हासिल किया है। उन्होंने आगे भी शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सभी विभागों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्युत विभाग एवं जनपद सीईओ सक्रियतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने वेंडर चयनित करने के बाद सोलर पैनल लगाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जनमानस को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ अंतर्गत बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करने के लिए पढ़ाई का कोना बनाने की पहल की जा रही है। बच्चों के अपने घर में पढ़ाई का एक कोना होना चाहिए। इससे सभी शिक्षक, अभिभावक भी जुड़ेंगे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम ने कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। इसे प्राथमिकता देते हुए करें और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। उन्होंने अवैध धान का परिवहन करने वाले कोचियों एवं बिचौलियों पर कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन, पीजीएन, सीएम जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों अंतर्गत अवैध अतिक्रमण, पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनसामान्य उम्मीद लेकर जनदर्शन में आते है, सभी अधिकारी आवेदनों का संवेदनशीलतापूर्वक निराकरण करें। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त कोविड-19 संक्रमण के दौरान अभिभावकों की मृत्यु होने पर ऐसे प्रभावित बच्चों को शिक्षा के लिए मदद करने हेतु शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत अधिक से अधिक जनमानस को लाभान्वित करने के लिए कहा।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ही योजना अंतर्गत बैंक में सभी विभागों का सिंगल बैंक खाता होना चाहिए। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए ऐसे एकाउंट जिनमें ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा है, उसे बंद कर दें। उन्होंने कहा कि जिले में मिशन जल रक्षा अंतर्गत ग्रीष्मकालीन धान के बदले फसल विविधीकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, यह एक सराहनीय पहल है। सभी जनपद सीईओ इसके लिए मुनादी कराएं। जल सरंक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने जिले में टीकाकरण की प्रगति, आयुष्मान कार्ड, अपार आईडी कार्ड, पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए शिविर की प्रशंसा की। उन्होंने जिले में मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर ध्यान देने के लिए एएनसी चेकअप, दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित समय पर जीएसटी रिटर्न जमा करने के लिए कहा। उन्होंने विनोबा एप, भू-बंटन की स्थिति, स्वामित्व योजना, एग्रीस्टेक पोर्टल, इंटकवेल निर्माण कार्य, पोषण पुर्नवास केन्द्र, मातृत्व वंदन योजना सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रयास आवासीय विद्यालय के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को ग्रीष्मकाल में रबी फसल अंतर्गत धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, आयुक्त नगर पालिक निगम अतुल विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से एसडीएम डोंगरगढ़ एम भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव गौतम चंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
